बिहारपूर क्षेत्र के कृषक कृषि विभाग की योजनाओं से वंचित
बिहारपूर क्षेत्र के कृषक कृषि विभाग की योजनाओं से वंचित
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-ओडगी विकासखंड के दूरस्थ अंचल बिहारपुर का क्षेत्र जिसे विगत कई माह से प्रशासन एवं क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा सघन दौरा कर लोगों को सुख सुविधा मुहैया करवाना एवं समस्याओं से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है ठीक उसके विपरीत कृषि विभाग के मैदानी अमला के द्वारा क्षेत्र में पूर्णता उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है बिहारपुर से ही सटे नवगई क्षेत्र जिसके अंतर्गत ग्राम नवागई, नवाटोला, सपहा, हाथीचुआ, कुबेरपुर, खालबहरा आदि ग्राम आते हैं। इस क्षेत्र में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आशीष साहू अपने राजनैतिक पकड़ का गलत इस्तेमाल करते हुए कार्यालय में संलग्न हो जाते हैं एवं इस क्षेत्र के कृषकों को कृषि संबंधी किसी भी जानकारी के लिए मजबूरन विकासखंड ओडगी 50 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है हाल फिलहाल की बात करें तो विकासखंड व जिले में समस्त क्षेत्रों के कृषकों को आदान सामग्री के रूप में उड़द बीज आदि का वितरण कर दिया गया है परंतु नवगई क्षेत्र में एक भी कृषकों को आदान सामग्री के रूप में बीज अथवा अन्य सामग्री अभी तक प्राप्त नहीं हुई है आशीष साहू के रवैया को देखते हुए कृषकों द्वारा शिकायत पत्र लेकर विकासखंड ओडगी भी जाया जाता है परंतु आशीष साहू के पहुंच के कारण उन शिकायत पत्रों को कार्यालय में नहीं लिया जाता है एवं अपमानजनक ढंग से कृषकों को वापिस भगा दिया जाता है बरहाल खबर प्रकाशन के बाद देखने का विषय होगा कि क्या कृषि विभाग साहू के रवैया में सुधार ला पाता है अथवा नहीं यह आगे देखना होगा।
दो हजार की राशि के लिए दो सौ मांग
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों को खेती करने हेतु दो हजार की राशि वर्ष में 3 बार दी जाती है राशि खाते में नहीं पहुंचने की स्थिति में किसको द्वारा आशीष साहू से जब संपर्क किया जाता है तो दो हजार के एवज में दो सौ उनसे बतौर रिश्वत भी ली जाती है और मजबूरन कृषकों द्वारा यह राशि दी जाती है। .
बयान .
इनकी शिकायत आई थी जिसके बाद इनको यहां से हटाकर दूसरे फील्ड में भेज दिया गया है। .
*सोहन भगत A.D.O. ओड़गी क्षेत्र*