धनगांव मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर 2 मोटरसाइकिल के साथ भिड़त सूचना मिलते हि घटना स्थल पहुँचे भाजपा नेता डॉ, जगजीवन खरे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा जिले के बड़ी खबर जहा नवागढ़ और बेमेतरा के बिच धनगांव मोड़ के पास कार ने अनियंत्रित होकर 2 मोटरसाइकिल के साथ भिड़त होकर जोरदार मारी ठोकर जिसमें 3 लोग हुई गंभीर रूप से घायल जब भिड़त होंने की जानकारी मिलते हि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने पहुंचकर लोगों का हाल जानकर देखने आये हुवे ग्रामीण जनों से मिलकर एम्बुलेंस को सूचना देकर घायल लोगों कों जिला अस्पताल भेजवाएं गये जिनमें जानकारी के अनुसार लगभग 11 से 12 बजे बिच यह घटना हुई जिनमे तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई बताया जा रहे है इनकी जांच में पुलिस जुट गई है ।