मुख्यमंत्री की पाती का वाचन कर चट्टीडांड़ स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव स्कूल के नन्हें बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति
मुख्यमंत्री की पाती का वाचन कर चट्टीडांड़ स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
नन्हें बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़,जयनगर के उपसरपंच अफरोज खान,भूतपूर्व जनपद सदस्य मोहम्मद गुलखान,शाला प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती जानकी देवी, सेजस के वरिष्ठ व्याख्याता शशिशेखर शर्मा,हमर रेडियो के संचालक और समाजसेवी वीरेश सिंह,पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष दयानंद चौबे और संकुल समन्वयक नवापारा अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल के आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा – अर्चना की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ ने मुख्यमंत्री की पाती का वाचन किया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें गुलाब देकर स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त पाठ्यपुस्तक,गणवेश,स्लेट और नोटबुक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया। शैक्षणिक सामग्री पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
इस अवसर पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा के द्वारा स्वयं के वेतन से विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को टाई – बेल्ट और पेन्सिल वितरण किया गया। दयानंद चौबे के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई और श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ के द्वारा बच्चों को शैक्षणिक सामग्री के लिए 500 रूपये नगद राशि संस्था प्रमुख गौतम शर्मा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर चट्टीडांड़ स्कूल में बच्चों के लिए मुस्कान पुस्तकालय का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से कराया गया।
मुस्कान पुस्तकालय के लिए कथा डॉट कॉम के सहयोग से बच्चों को कहानी के माध्यम से शिक्षा देने हेतु 50 कहानी की पुस्तकें एवं 1 एलेक्सा डिजिटल डिवाइस विद्यालय को वीरेश सिंह द्वारा प्रदत किया गया । शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और पाठ्यपुस्तक की प्यारी – प्यारी कविताओं की प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु उत्साहवर्धन करते हुए इस विद्यालय को क्षेत्र के सभी विद्यालयों के लिए प्रेरणादायी बताते हुए विद्यालय के प्रधान पाठक व सभी स्टॉफ के द्वारा शाला विकास के लिए किये गये कार्यों की सराहना की गई ।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के प्रधानपाठक गौतम शर्मा, प्रधानपाठक विनिता सिंह,माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधानपाठक हर्षनारायण शर्मा,माध्यमिक शाला गोपालपुर की प्रधानपाठक श्रीमती जयंती भगत,प्राथमिक शाला कुंजनगर की प्रधान पाठक शशिलता सिंह, प्राथमिक शाला गोपालपुर के प्रधानपाठक जितेन्द्र जायसवाल,माध्यमिक शाला तेलईकछार की शिक्षिका शाहिना खातून और श्वेता चन्द्रवंशी और माध्यमिक शाला कुरूंवा के शिक्षक प्रभात मिंज,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा व सोनामनी तथा शाला प्रबंध समिति से श्रीमती जानकी देवी, श्रीमती कौशिल्या सारथी,विजयप्रताप,राजेश,श्रीमती सीमावती, श्रीमती नीलमा, श्रीमती फलांगो,श्रीमती अंतरा, गुलाब तथा अन्य पालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।