चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एन.सी. सी. कैडेट्स ने जीते मैडल
गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
बिलासपुर – दिनांक 6 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित शिविर में चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज के 13 एनसीसी छात्र सैनिक सम्मिलित हुए। सभी छात्र सैनिकों को लेफ्टिनेंट एस. पी. श्रीवास एनसीसी अधिकारी चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के द्वारा शिविर में सौंपा गया। यह शिविर 7 छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. बटालियन के द्वारा लगाया गया है जिसके कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अनेक महाविद्यालय से कुल 450 छात्र सैनिक सम्मिलित हुए। सस्ता के छात्र सीनियर अंडर ऑफिसर निखिल को कैंप का आरपी सीनियर बनाया गया। इस शिविर में थल सैनिक शिविर जो की दिल्ली में आयोजित होगा उस हेतु छात्रों का चयन आगामी शिविर के लिए किया गया जिसमे संस्था के छात्र सैनिक किशोर एवं देवेंद्र का चयन हुआ। शिविर में एन. सी. सी. छात्रों को ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, फायरिंग एवं अन्य एनसीसी के विषय के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पश्चात शिविर में विभिन्न प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमे जूनियर अंडर ऑफिसर देवेंद्र को 02 मेडल प्राप्त हुए। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल द्वारा सभी कैडेट को शिविर को सफलतापूर्वक करने एवं प्रतियोगिता में जीत दर्ज हेतु बधाई दी गई ।