December 23, 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक18 जुलाई को करेंगे रायपुर कूच

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
18 जुलाई को करेंगे रायपुर कूच

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा गठन के पश्चात प्रांतीय निर्देश पर
जिला सूरजपुर में सभी संगठनों के एक मोर्चा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा गठन पश्चात जिला संचालक गण भूपेश सिंह,
सचिन त्रिपाठी ,यादवेन्द्र दुबे विजय साहू के संयुक्त नेतृत्व में तथा प्रांतीय सह संचालक रंजय सिंह राकेश शुक्ला की उपस्थिति में मोर्चा के द्वारा आगामी 18 जुलाई को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी ,मांगे पूरी न होने की स्थिति में एक अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की रूप रेखा बनी।
जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है
,इस संदर्भ में शिक्षक एल बी संवर्ग के मांग पर लगातार शासन व शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु मांग का निराकरण नहीं किया गया, जिससे एल. बी. संवर्ग के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

शिक्षक संवर्ग के एकपक्षीय मांग :-
पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाने।
उपरोक्त मांग का निराकरण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2023 को रायपुर में धरना व रैली व
दिनांक 31 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह लेंगे।
इस बैठक में छ ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला सूरजपुर के पदाधिकारीगण रंजय सिंह,राकेश शुक्ला,सचिन त्रिपाठी भूपेश सिंह यादवेन्द्र दुबे,राकेश गौतम,गिरवर यादव,भुवनेश्वर सिंह,राधे साहू,विजय साहू, निर्मल ,कमल किशोर पांडेय विवेक पैकरा, राकेश कुमार सेंकराज, शशिभूषण दुबे, नवल किशोर गुप्ता, प्रकाश चंद्र सिंह,अनुज राजवाड़े,टेक राम, राम चंद सोनी,पीताम्बर मरावी विजेंद्र साहू,मिथिलेश पाठक,विवेक पैकरा,नवल किशोर गुप्ता आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *