कलेक्टर ने हेल्थ कार्ड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने हेल्थ कार्ड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/14 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें मुख्य रूप से हेल्थ कार्ड को लेकर पात्र सभी हितग्राहियों को कैसे लाभ मिले इस पर सुदृढ़ कार्य योजना बनाने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। उन्होंने प्रति 100 व्यक्ति के पीछे 01 आई डी उपलब्ध कराने की बात कही ताकि योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा सके और आसानी के साथ टार्गेट को प्राप्त किया जा सके। आयुष्मान भारत के लिए बैठक में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को योजना का लाभ मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सूची बनाकर, उसके मिलान करने का कार्य और पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के लिए फोकस करने को कहा गया। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में सभी सचिव, रोजगार सहायक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आई. डी जनरेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित किया। इसके साथ ही स्कूल कॉलेज के टीचर के लिए भी आई.डी जनरेट करने के भी कही गई ताकि छोटे-छोटे समूह बनाकर कार्य में तेजी लाई जा सकें।
इस अभियान में उन्होंने इसके साथ-साथ जनकल्याणकारी बाकी योजनाओं को भी सम्मिलित करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़े गांव व बड़े क्षेत्र में मल्टीपल आई. डी उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारीयों को योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध तरीके से कहा जिसमें आईडी के निर्मित होने के पष्चात् आई.डी प्राप्तकर्ता को सही ट्रेनिंग देने के लिए उन्होने जोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होने 27 जुलाई से 31 जुलाई तक को संभावित रूप से हेल्थ कार्ड अभियान के लिए सुनिष्चित करने को कहा, जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार का जिम्मा संबंधित अधिकारीयों को साैंपा ताकि जिले के जागरूक इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक उठा सके। उन्होने इसके लिए सेल्फ रजिस्ट्रेंषन के प्रक्रिया को भी प्रचारित करने के लिए कहा, ताकि शिक्षित वर्ग इसे अपनाकर अपने समय की बचत कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान के शुरुआत से ही अपने अधीनस्थों के माध्यम से युद्ध स्तर पर पहले दिन से ही अभियान की शुरुआत करने की हिदायत दी ताकि टारगेट को आसानी से प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेल्थ कार्ड से वंचित सूची के अनुरूप, कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर अभियान का क्रियान्वयन करें।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।