प्रतापपुर-शिक्षक संघ ने दिखाई एकजुटता 18 जुलाई को करेंगे धरना प्रदर्शन
प्रतापपुर-शिक्षक संघ ने दिखाई एकजुटता 18 जुलाई को करेंगे धरना प्रदर्शन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एलबी संवर्ग शिक्षकों की मूल मांगों के संबंध में 18 जुलाई 2023 को धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा।
उक्त संबंध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के ब्लॉक संयोजक नागेंद्र सिंह राजकुमार सिंह एवं चंद्रिका प्रसाद के अगुवाई में विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
चर्चा में ब्लॉक संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि एलबी संवर्ग के शिक्षक संगठनों ने समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने मूल मांगों के संबंध में शासन का ध्यान अवगत कराया किंतु अभी तक प्रथम नियुक्ति से पूर्व सेवा की गणना करते हुए क्रमोन्नति पदोन्नति वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन का निर्धारण लंबित है। इस संबंध में 18 जुलाई 2023 को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली किया जाएगा।
मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने की स्थिति में मोर्चा ने 31 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है।
कार्यक्रम में ब्लॉक संयोजक गण के रूप में राजकुमार सिंह चंद्रिका प्रसाद एवं नागेंद्र सिंह के साथ साथ संगठन के अनेक अनेक पदाधिकारियों के रूप में दीपक कुमार झा शैलेश कुमार जयसवाल अमित कुमार गुप्ता ओंकार नाथ तिवारी शिव शंकर सोनी बनवारी प्रसाद जयसवाल केपी रात्रे धर्मेंद्र गुप्ता नैन साय पैकरा शिवमंगल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।