December 23, 2024

छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सूरजपुर के तत्वाधान में भव्य भंडारे का किया गया आयोजन

छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सूरजपुर के तत्वाधान में भव्य भंडारे का किया गया आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सूरजपुर एवं बोल बम सेवा समिति मानी चौक के तत्वाधान में देवगढ़ धाम जाने वाले पदयात्री कांवरिया भाई बहनों के लिए मानि चौक सपकरा एवं खेडहीपाटी में भव्य जलपान की व्यवस्था की गई
हर वर्ष की भांति इस वर्ष थी सावन के पवित्र माह में देवगढ़ धाम कंवर पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए रेणुका नदी घाट से जल उठा कर लगभग 50 किलोमीटर पदयात्रा कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे पूरे रास्ते में कई अन्य समितियों के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी ताकि कांवर यात्रा में जा रहे लोगों को किसी प्रकार का कोई कमी कोई परेशानी ना हो मान्यता है कि जगदबनी ऋषि के तपोभूमि देवगढ़ धाम में स्वयंभू प्राचीन शिव मंदिर जहां श्रावण मास में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ के शरण में जाते हैं उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है कार्यक्रम को सफल बनाने में छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी उपाध्यक्ष नंदू यादव प्रवक्ता मोहन प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र साहू महासचिव उमाशंकर देवांगन श्यामसुंदर जयसवाल विनोद जायसवाल, पुनेश्वर सिंह, लाल बहादुर यादव, धर्मचंद मरावी, लक्ष्मी साहू, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र चक्रधारी, उमेश दुबे, फिरोज खान, श्याम बहादुर साहू, बोल बम सेवा समिति के सुशील जायसवाल बाबूलाल राजवाड़े राम भजन राजवाड़े दरोगा सिंह बलिंदर राजवाड़े तीरथ राजवाड़े सहित छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण सक्रिय रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *