सरपंच सचिव पर सरकारी हेंड पम्पो को रिस्तेदारो के घरों मे खनन का लगा आरोप
सरकारी हेंड पम्पो को सरपंच सचिव पर रिस्तेदारो के घरों मे खनन का लगा आरोप
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रेमनगर- प्रेमनगर विकाश खंड के ग्राम पंचायत बृन्दावन के ग्राम सचिव गेदा राम और सरपंच रेखा सिंह के मिली भगत के कारण हेंडपाम्प खनन से ग्रामीड परेशान है इन दोनों के द्वारा जो हेंडपाम्प खनन कार्यों को जो ग्राम सभा से पारित होते है योजना जैसे 15वा वित्त बिधायक मद सांसद मद इनका सही उपयोग सही जगह मे नहीं होता है ग्राम सभा बृन्दावन के द्वारा हेंडपाम्प खनन प्रस्तत्व स्कुल पारा सलकनपुर मार्ग चौक वीर नारायण चौक बाजार के पास जगह दिया गया था किन्तु सचिव और सरपंच के द्वारा अपने चहिते ग्रामीड़ो के घरों मे और रिस्तेदार के घर मे खुदवाया गया है जैसे अम्बिका सिंह सोरी पिता अहिबारण सिंह गेरूवापारा धनेश्वर सिंह पिता सुन्दर के बड़ी मे हरी नंदन पिता बालम स्कुल पारा के बड़ी मे शासकीय हेंडपाम्पो को निजी रूप दिया गया है इसके बारे मे सचिव से बात करने से जानकारी नहीं देता है विगत 10 वर्षो से अधिक समय सचिव गेदा राम ग्राम पंचायत बृन्दावन मे पदस्य है इसको हटाने के लिए ग्रामीड आवेदन दे चुके है रिपा मे भी इनके द्वारा गड़बड़ी कि गई है परन्तु जनपद के अधिकारियो द्वारा इन्हे नहीं हटाया जाता है
ग्रामीणों कि मांग है उनपर कार्रवाई कि जाए नहीं तो ग्रामीण आंदोलन कि तयारी करेंगे जिसके जिम्मेदार शासन प्रसासन कि होंगी