श्रावण मास के पावन पर्व पर पंडित विवेक शर्मा द्वारा गाया “महाकाल का दीवाना” 17 जुलाई को होगी रिलीज : वीपीएम
गर्वित मातृभूमि: महाकाल के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए पंडित विवेक शर्मा जी ने तैयार किया है एक नया भजन “महाकाल का दीवाना” जो पॉपकॉर्न फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 17 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। इस भजन की रचना सलाम ईरानी एवं संगीत विवेक नीलेश शर्मा द्वारा दिया गया है । भजन में कास्ट कलाकार के रूप में हिमांशु यादव ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस भजन में डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी चंदनदीप द्वारा किया गया है।इस भजन की शूटिंग माना तूता के जंगल में किया गया है।भजन में कैमरा संपादन भूमित साहू व प्रोडक्शन अमित शर्मा की टीम ने किया है।इस भजन की सारी रिकॉर्डिंग साईं स्टूडियो, रायपुरा में संपन्न हुई है।विवेक शर्मा जी का मानना है यह भजन शिव भक्तों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा ।महाकाल के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए पंडित विवेक शर्मा जी ने तैयार किया है एक नया भजन “महाकाल का दीवाना” जो पॉपकॉर्न फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 17 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है।इस भजन की रचना सलाम ईरानी एवं संगीत विवेक नीलेश शर्मा द्वारा दिया गया है । भजन में कास्ट कलाकार के रूप में हिमांशु यादव ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस भजन में डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी चंदनदीप द्वारा किया गया है।इस भजन की शूटिंग माना तूता के जंगल में किया गया है।भजन में कैमरा संपादन भूमित साहू व प्रोडक्शन अमित शर्मा की टीम ने किया है।इस भजन की सारी रिकॉर्डिंग साईं स्टूडियो, रायपुरा में संपन्न हुई है।विवेक शर्मा जी का मानना है यह भजन शिव भक्तों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा ।