कुछ फर्ज हमारा भी NGO का राजकुमार सतनामी एवं टीम ने संघर्ष सम्मान से किया सम्मानित
कुछ फर्ज हमारा भी NGO का राजकुमार सतनामी एवं टीम ने संघर्ष सम्मान से किया सम्मानित
गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- CG JOSH टीम ऐसे व्यक्ति को अपने मंच में आमंत्रित करते हैं जिनका एक दुखदाई कहानी हो या फिर वह संघर्ष करते-करते बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त किए हो ,उनके संघर्ष में कई घटनाएं आए कई बार हार माने, कई बार हिम्मत टूटे ,मगर सोच लगन के साथ अपने कर्तव्य को पालन करते हुए संघर्ष कर उपलब्धि प्राप्त किए। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो पढ़ाई के क्षेत्र में ,बिजनेस के क्षेत्र में ,फिल्मी क्षेत्र में ,गाना के क्षेत्र में ,या हो किसी प्रतियोगिता परीक्षा या कंपटीशन इन सभी में संघर्ष करने वाले व्यक्तियों को अपने मंच में बुलाकर एक इंटरव्यू लिया जाता है इंटरव्यू के दौरान एक संघर्ष सम्मान पत्र दिया जाता है इंटरव्यू के दौरान उनके जीवनकाल में हुए घटनाओं के बारे में इस मंच में आकर बताते हैं।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रहने वाले नितिन कुमार राजपूत एवं उनकी टीम के द्वारा कुछ फर्ज हमारा भी एनजीओ के द्वारा ऐसे लोगों का मदद किया जा रहा है जिनके पास किसी भी प्रकार का घर नहीं है ,फुटपाथ पर रहते हैं उनको खाना का व्यवस्था नहीं हो पाता जिनके पैर नहीं है, जिनके पैर नहीं होने के कारण परिवार उनको छोड़ कर चले जाते हैं उन लोगों का मदद कर एक भगवान की तरह नितिन राजपूत और उनकी टीम के द्वारा मदद की जा रही है नितिन राजपूत का कहना है कि हमारे द्वारा खाने का भी व्यवस्था किया जाता है अगर हॉस्पिटल में खाने की अगर आवश्यकता पड़ती है तो वहां पर हमारे द्वारा हर सप्ताह में खाने की व्यवस्था की जाती है ताकि मरीजों को एवं उनके परिवारों को किसी भी प्रकार का तकलीफ और परेशानी ना हो। CG JOSH टीम को जब जानकारी मिली तब नितिन कुमार राजपूत को बुलाकर उनका एक इंटरव्यू लिया गया और साथ में उनके टीम और नितिन राजपूत को संघर्ष सम्मान से सम्मानित किया गया। सीजी जोश के संचालक राजकुमार सतनामी एवं उप सह संचालक मोहन साहू जी ने कहा कि इस प्रकार से कार्य सराहनीय कार्य है सिर्फ रायपुर में नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में होना चाहिए यह कहा गया और साथ में युवाओं को 23 तारीख को कुछ फर्ज हमारा भी टीम को संघर्ष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा