आदिवासी युवक की पिटाई मामले में सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है
आदिवासी युवक की पिटाई मामले में सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा आदिवासी युवक की पिटाई मामले में अब प्रतापपुर के सर्व आदिवासी समाज ने अब एसडीएम दीपिका नेताम व थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के ऊपर भी कार्रवाई करने मांग की है। सर्व आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की देखरेख करने ठेकेदार ने मध्यप्रदेश से गुंडे बुलाए थे जिन्होंने एक जनजातीय समाज के युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा इसलिए ठेकेदार के ऊपर भी जुर्म दर्ज होना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, सर्व आदिवासी समाज के त्रिभुवन सिंह टेकाम, रामचंद्र, प्यारे लाल नागवंशी, थउला राम आयम व बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग शामिल रहे।