ग्राम पंचायत रामनगर में हाई स्कूल की मांग को लेकर छात्राओं एवं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
ग्राम पंचायत रामनगर में हाई स्कूल की मांग को लेकर छात्राओं एवं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
.सूरजपुर/ग्राम पंचायत-रामनगर विकाशखण्ड -सुरजपुर में छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों के हायर सेकंडरी स्कूल करने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हायर सेकंडरी की घोषणा व बजट 2023 में इसे शामिल करने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण हायर सेकंडरी की सुरुवात न होने पर छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों ने आज सूरजपुर कलेक्टर व शिक्षा विभाग को सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक कर के नेतृत्व में इसकी शिकायत की है ।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि ग्राम रामनगर विकाशखण्ड -सुरजपुर के हाई स्कूल जिसमे उस गांव समेत आसपास के समस्त छात्र-छात्राएं पढ़ाई करती है और उस विद्यालय पर निर्भर है।छात्र-छात्राओं व विद्यालय प्रशाशन की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रामनगर हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल का दर्जा देने की घोषणा की गई व बजट 2023 में इसे शामिल भी कर लिया गया किंतु शिक्षा सत्र की सुरुवात हो गयी है और आज तक हाई स्कूल रामनगर को हायर सेकंडरी के रूप में सुरुवात नही की गई है ,कहि न कही ये जिला प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है ,ग्राम रामनगर से सुरजपुर 8 की.मी.व विश्रामपुर 10 की.मी. की दूरी पर है ऐसे में हायर सेकंडरी की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,गांव से बाहर जाने वाले छात्र- छात्राओं को विश्रामपुर या सुरजपुर आना पड़ता है बस भी स्कूल के समय मे मात्र 1 ही चलती है जिसके कारण समस्त बच्चो को बस में जाने की जगह भी नही हो पाती ,और बहुत सारे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे बस का किराया का भी वहन नही कर पाते ,ऐसे में अगर रामनगर हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी के रूप में जल्द से जल्द सुरु कर दिया जाए तो निश्चित रूप से क्षेत्र के बहुत सारे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चो को बहुत सहायता मिल पायेगा और उन्हें विश्रामपुर व सुरजपुर नही जाना पड़ेगा । किंतु विभाग द्वरा मुख्यमंत्री के आदेशों का भी पालन नही किया जा रहा है जो छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।
उन्होंने सुरजपुर कलेक्टर व जिला शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं की इस समस्या पर गम्भीरतापूर्वक ध्यान देते हुए जल्द से जल्द ग्राम रामनगर हाई स्कूल को हायर सेकंडरी के रूप में सुरुवात करने की मांग की है ताकि छात्र-छात्राओं के हित मे बहुत फायदेमंद साबित हो ।
ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से अंजली यादव,रीता प्रजापति,ईशा,सुमेती, ऐश्वर्या, अमृता,अंजली,मनीषा,शारदा,सोनम,राखी प्रजापति इत्यादि छात्र और उनके परिजन उपस्थित थे ।