शिवसेना ने लगाया नरवा, गरुवा, बाड़ी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई
शिवसेना ने लगाया नरवा, गरुवा, बाड़ी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर -शिवसेना ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नरवा घुरवा बाड़ी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, लगाया है। ज्ञापन में शिवसेना के जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव ने आरोप लगाया है कि जनपद के अधिकारियों की साठगांठ से पंचायतों में नरवा,घुरवा बाड़ी योजना में कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का खेल अनवरत जारी है।गौठानों में न तो पशु है,न ही उनके लिए चारागाह है।ग्राम वार जितने भी काम हुए है सभी में भ्रष्टाचार किया गया है। इससे आम जनमानस के मध्य एक आक्रोश एवं निराशा का माहौल निर्मित हो हुआ महसूस कर रहे हैं। शिवसेना ने कलेक्टर से उक्त योजना के तहत हुए कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री, मोहन सिंह टेकाम, पिंकी पटेल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।