December 23, 2024

संकुल केन्द्र -देवनगर में शाला प्रवेश उत्सव-2023 हर्षोल्लास से मनाया गया।

संकुल केन्द्र -देवनगर में शाला प्रवेश उत्सव-2023 हर्षोल्लास से मनाया गया।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत संकुल केन्द्र- देवनगर में दिनांक 12.07.2023 को शाला प्रवेश उत्सव -2023 हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें संकुल के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला देवनगर के नव प्रवेशी छात्र – छात्राओं को तिलक लगाते हुए मुँह मिठा कराकर , गणवेश एवं पुस्तक प्रदान कर उनका नये शिक्षा सत्र में स्वागत करते हुए..असीम सुभकामनाएँ! प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने माँ सरस्वती के छायाचित्र में धुप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। तत्पश्चात माध्यमिक शाला के बालिकाओं द्वारा सामूहिक रूप से स्वागत गीत एवं राजकीय गान प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि गणों का कार्यक्रम में अभिनंदन एवं शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दीपक गुप्ता ने गुणवत्तापूर्ण एवं अनिवार्य शिक्षा के विषय पर विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को आदर्श संस्कार ग्रहण करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने प्रेरित किये। वहीं संकुल प्राचार्य व प्रभारी एस. पी.निषाद ने नव प्रवेशी छात्र -छात्राओं से शिक्षा परक संवाद करते हुए शिक्षा के उद्देश्य के विषय में प्रकाश डालकर बच्चों में शिक्षा की ललक जगाते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किये । कार्यक्रम का उद्बोधन व सफल संचालन शिक्षक भूपेश सिंह ने किया… साथ ही आभार व्यक्त संस्था के प्र. पाठक /जन शिक्षक व्रत राम सिंह द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के स्थाई समिति के अध्यक्ष / जनपद उपाध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता, संकुल प्राचार्य एस.पी. निषाद,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष -श्री हरक लाल साहू, उप सरपंच श्री दीपक मुंगेली, पंच श्री-जानकी सिंह, पूर्व प्राचार्य व व्याख्याता श्री रमेश प्रजापति, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला-श्री व्रत राम सिंह,वरिष्ठ शिक्षक भगत सिंह,भूपेश सिंह,अघनू राम कच्छप,श्रीमती सुषमा नेताम,मोनिका गुप्ता,अफसाना बेगम, -अशोक कुमार साहू, प्रधान पाठक -राकेश कुमार सेंकराज, प्रवीण खाखा,शिक्षक गुलाब यादव, वाजिबुद्दीन खान, गिरधारी सिंह,रामकृपाल साहू एवं पालक समुदाय जन के साथ भारी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *