यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करंजी पुलिस ने कसा शिकंजा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने वालों पर हुई कार्रवाई, कहा- जारी रहेगा अभियान.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करंजी पुलिस ने कसा शिकंजा
समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने वालों पर हुई कार्रवाई, कहा- जारी रहेगा अभियान
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- पुलिस ने वाहन चालकों को समझाइश देने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर सीएसपी जेपी भारतेंदु के नेतृत्व एवं चौकी प्रभारी करंजी प्रवीण राठौर की पूरी टीम ने सोमवार की देर शाम दतिमा मुख्यचौक पर चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का आवश्यक दस्तावेज और लाइसेंस चेक किया और सड़क पर किये गए खड़े वाहनो पर चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी की गई। लापरवाह चालकों को कहा गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नही बख्शा नहीं जाएगा।
इस चेकिंग अभियान के दौरान सीएसपी जेपी भारतेंदु ने बताया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने वाहन चला रहा व्यक्ति अपने गाड़ी का संपूर्ण कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,बीमा, गाड़ी का कागजात रजिस्ट्रेशन पेपर, फिटनेस रखने नाबालिग बच्चे को गाड़ी चलाने नहीं देने। अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें और वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन होने वाले सड़क हादसों को बचाकर निर्दोष लोगों की जान बचाने में पुलिस की सहायता करें। खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और अन्य को भी पालन करने को लेकर जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन कराने यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
चेकिंग अभियान के दौरान सीएसपी सहित चौकी प्रभारी करंजी प्रवीण राठौर, एएसआई मनोज द्विवेदी, आरक्षक जितेंद्र सिंह, राजू तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।