जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा .
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के विधानसभा के उपाध्यक्ष दीपक कर ने सुरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिला अस्पताल सुरजपुर में फैली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि सुरजपुर जिला चिकित्सालय जो जिले के मुख्य चिकित्सालय है जिसमे पूरे जिले के दूर दूर क्षेत्रो से इलाज कराने लोग आते है,किंतु जिला चिकित्सालय सुरजपुर में कुछ समस्याएं विद्यमान है जिसके कारण आये दिन ग्रामीणजनों को सामना करना पड़ता है ,जो इस प्रकार है :-
- सुरजपुर जिला का मुख्य चिकित्सालय जिस पर जिले के दूर दूर क्षेत्रो के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार इलाज के लिए निर्भर है किंतु जिला चिकित्सालय में चिकित्सको द्वारा जो दवाई लिखी जाती है उनमें से ज्यादातर दवाइया उन्हें जिला चिकित्सालय से मिल ही नही पाती या ये कहे कि उन्हें दिया ही नही जाता जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो को काफी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है उन्हें डॉक्टरों द्वारा लिखी ज्यादातर दवाइयां बाहर मेडिकल दुकानों से लेनी पड़ती है जिसमे ज्यादा पैसे लगते है और ज्यादातर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार इसे लेने में सक्षम नही होते ।
इस समस्या पर गम्भीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है । - जिला चिकित्सालय में एक्सरे सहित और जो भी जांच की व्यवस्था उपलब्ध है उसके बावजूद कुछ चिकित्सको द्वारा ग्रामीणजनों को चिकित्सालय से बाहर कुछ चिन्हित दुकानों पर भेजा जाता है जो उचित नही है ,जिला चिकित्सालय से बाहर उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ते है और गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी समस्याए होती है ।
- जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए पर्याप्त चिकित्सको की व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि गर्भवती महिलाओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया जा सके और उन्हें जिला चिकित्सालय से बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े ।
- जिला चिकित्सालय के अंदर आने वाली सड़क काफी जर्जर है जिसके कारण इलाज के लिए आने वाले लोगो को गर्भवती महिलाओं को काफी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है ,इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की आवश्यकता है ।
- जिला अस्पताल सुरजपुर में शाम और रात के समय प्रयाप्त डॉक्टरों और स्टाफों की व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगो को समस्याओं से होकर न गुजरना पड़े ।
दीपक कर ने इन पांच प्रमुख समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए इसका जल्द से जल्द निराकरण करने की माँग की है !