December 23, 2024

जमीन संबंधी विवाद को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले 8 आरोपियों का चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जमीन संबंधी विवाद को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले 8 आरोपियों का चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। ग्राम तुलसी निवासी हुबलाल सिंह ने चौकी लटोरी में लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 08.07.23 को आरआई व पटवारी के द्वारा इसके ग्राम तुलसी स्थित भूमि का सीमांकन इसके परिजन, सरपंच व ग्रामीणजन के मौजूदगी में भूमि का सीमाकन किया जा रहा था उसी दौरान गांव के पारसराम, जोखू प्रसाद, रामकरण, जीतू, प्रेमचंद, रामचरण, टेवन साय, हीरालाल के एक राय होकर जमीन हमारा है कहकर विवाद करते हुए जान से मारने की नियत से रामायण सिंह को हाथ मुक्का, लाठी-डण्डा से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 294, 506, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
जमीन संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश चौकी प्रभारी लटोरी को दिए। चौकी लटोरी की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपी पारस सिंह उम्र 48 वर्ष, जोखू प्रसाद उम्र 30 वर्ष, रामकरण उम्र 40 वर्ष, जीतू सिंह उम्र 35 वर्ष, प्रेमचंद उम्र 25 वर्ष, रामचरण सिंह उर्फ रामचरण उम्र 34 वर्ष, टेवन साय उम्र 19 वर्ष, हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी, चौकी लटोरी को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, पिंगल मिंज, रविशंकर किण्डो, आरक्षक अम्बिका मरावी, शिव राजवाड़े, पिताम्बर सिंह, रामाधर सिंह, दशरथ राम, विनोद टोप्पो, अजय शुक्ला व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *