शिक्षक कर रहे डोर टू डोर संपर्क अभियान शत प्रतिशत उपस्थिती का लक्ष्य
शिक्षक कर रहे डोर टू डोर संपर्क अभियान
शत प्रतिशत उपस्थिती का लक्ष्य
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने के साथ विद्यालय में छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति के लक्ष्य को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मजीरा के शिक्षकों ने डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया हुवा है।
विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सचिन त्रिपाठी ने बताया कि प्राचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षक नवप्रवेशित,उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से सम्पर्क हेतु टीम बना कर अस पास के ग्राम फुलवारपारा,बृजनगर, पोड़ीपा, सुन्दरगंज,हरिपुर,पाठकपुर, बलसेड़ी,महादेवपारा,मजीरा के ग्रामो में घर घर जाकर पालकों से सम्पर्क कर रहे है और उनसे बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित कर रहे है।
विद्यालय खुलने के साथ ही पालक बालक सम्पर्क अभियान से छात्र उपस्थिति अनुपात में वृद्धि हुई है।