December 23, 2024

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व सुभाष राजवाड़े ने जाति प्रमाण की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पढ़ाई से हो रहे वंचित जाति प्रमाण पत्र ना बनने पर स्कूलों से काट दिए जा रहे हैं नाम.

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व सुभाष राजवाड़े ने जाति प्रमाण की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पढ़ाई से हो रहे वंचित ,जाति प्रमाण पत्र ना बनने पर स्कूलों से काट दिए जा रहे हैं नाम

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि उन्हें मुफ्त और अच्छी शिक्षा मिल सके लेकिन सूरजपुर के ओड़गी इलाके का एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल और जिला प्रशासन के लापरवाही का खामियाजा यहां के बच्चे भुगतने को मजबूर हैं। जिस समस्या को लेकर स्थानीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की हैं।

जाति प्रमाण पत्र न बनने से 15 बच्चों के स्कूल से काटे नाम

बच्चों का जाति प्रमाण पत्र ना बनने की वजह से लगभग 15 बच्चों का नाम स्कूल से खारिज कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार हुए पिछले कई साल से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं तो वही स्कूल प्रबंधन नियमों का हवाला दे रहा है। सूरजपुर के ओड़गी इलाके के एक छोटे गांव में रहने वाला अखिलेश पण्डो, यह एकलव्य आवासीय विद्यालय में पिछले 3 सालों से पढ़ाई कर रहा था लेकिन इस साल उसे यह कहकर स्कूल से घर भेज दिया गया कि तुम्हारा जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से स्कूल से तुम्हारा नाम खारिज कर दिया गया है। यह स्थिति सिर्फ अखिलेश की ही नहीं है बल्कि ऐसे लगभग 15 बच्चे है जिनका जाति प्रमाण पत्र ना होने की वजह से स्कूल से नाम काट दिया गया है जिससे इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।

आर्थिक तंगी की वज़ह से प्राइवेट स्कूलों में नहीं ले सकते दाखिला

आर्थिक तंगी की वजह से यह प्राइवेट स्कूलों में दाखिला नहीं ले सकते हैं और सरकारी स्कूलों में दाखिला बंद हो चुका है ऐसे में यह बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं वहीं इनके परिजनों के अनुसार उनके पास जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं बावजूद इसके वह पिछले कई सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं अधिकारियों से फरियाद कर रहे हैं, लेकिन इनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है ऐसे में उन्हें भी अपने बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है वही स्कूल प्रबंधन नियमों का हवाला दे रहे हैं उनके अनुसार एडमिशन के समय बच्चों के परिजनों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जमा कर दिया जाएगा लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उनके द्वारा जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया गया है लेकिन अब केंद्र सरकार के गाइडलाइन के बाद जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें विद्यालय में दाखिला नहीं दिया जा सकता है जिसकी वजह से कई बच्चों के नाम स्कूल से काट दिए गए हैं ।

ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात

वही इस बात को लेकर स्थानीय लोग समेत नेता भी आक्रोशित नज़र आ रहें हैं और बच्चों का एडमिशन ना होने की स्थिति में ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व सुभाष राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर समस्या को अवगत कराया है जिस पर तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने हेतु कहा। कलेक्टर ने समस्या का समाधान करने हेतु आश्वासन दिए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *