अनु.जाति युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा ग्राम बंजा के मृतक गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया
अनु.जाति युवा शक्ति संगठन के युवाओं द्वारा ग्राम बंजा के मृतक गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया,
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत डबरीपारा बंजा में असहाय निर्धन गरीब परिवार पति-पत्नी निवासरत थे, जिसमे पति सन्तराम आत्मज गरीबा पाटिल उम्र 75 वर्ष का विगत 10 दिन पहले आकस्मिक निधन हो गई , चुकी घर मे मृतक की पत्नी का आखरी सहारा अब नही रहा,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई , कोई देख रेख करने वाले भी नही है , इस दुःखदघड़ी में अनु.जाति वर्ग के युवाओं द्वारा मृतक परिवार को सान्तवना, व नगद आर्थिक सहयोग राशि प्रदाय कर शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद किया, जिसमे मुख्य रूप से जीत राम, बाबुलाल चौधरी, चरन चौधरी, जनक कुमार,परमेश्वर बघेल, रामेश्वर पाटिल(आर्यन) संजय लास्कर, उमाराज, गंगा पाटिल,हृदयलाल, टोसन लाल, डोल साय, राजेन्द्र कुमार,मनोज कुमार, प्रदीप पाटिल,अनिल चौधरी, अनित कनेडिया,रामनाथ, नागेश्वर चौधरी, कमल चौधरी, कामता प्रसाद, धरम पालकर, व युवा शक्ति संगठन के युवा व समाज के लोग भारी संख्या में सक्रिय रहे,।