सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डी. ई.ओ.को ज्ञापन सौंप शिक्षकों के समस्याओं की ऒर ध्यानाकृष्ट कराया
सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डी. ई. ओ. को ज्ञापन सौंप शिक्षकों के समस्याओं की ऒर ध्यानाकृष्ट कराया।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-छ ग सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन- जिला सूरजपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन।
ब्लॉक स्तर के प्रमुख समस्याओ के निराकरण संबंधित मांग की गयी जो इस प्रकार है :-
1)प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों को नवीन पदस्थापना दिनांक 07.10.2022 से देयक दिनाँक तक का एरियर्स राशि का भुगतान आज प्रयन्त लंबित है। जिसे अविलम्ब भुगतान कराया जाये।
2) शिक्षक एल. बी. संवर्ग जी. पी. एफ. कटौती अप्रेल 2022 से प्रारम्भ होने के बाद भी आज दिनांक तक ब्लॉकों में पास बुक संधारण का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिसे अविलम्ब शुरू कराया जाये ताकि समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके।
3) ब्लॉकों में वेतन देयक बिल ट्रेजरी में समय सीमा में जमा कराना सुनिश्चित करायें ताकि शिक्षकों का वेतन समय सीमा में प्राप्त हो सके।
4)जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की जाये।
आदि मांगे पूर्ण करने ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से संघ के जिलाध्यक्ष विजय साहू, संभाग सप्रभारी / प्रदेश सलाहकर निर्मल भट्टाचार्य, जिला सचिव – महेन्द्र राजवाड़े, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सेंकराज, सह संयोजक रविशंकर पाण्डेय, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।