December 23, 2024

श्री अरविंद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नवागढ़ मे उप डाकघर कार्यालय का शुभारंभ नए स्थान गुरुद्वारा के सामने किया गया स्थानांतरित

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक नवागढ़ मे आज सोमवार एवं दिनांक 10-07-2023 को प्रमुख आदरणीय प्रवर अधीक्षक डाकघर , दुर्ग संभाग श्री हरीश कुमार महावर , एवं उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) बेमेतरा श्री अरविंद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विगत पचास वर्षों से पुराने कार्यालय में संचालित उपडाकघर नवागढ़ को नये स्थान (गुरुद्वारा के सामने) पर स्थानांतरित किया गया एवं उपडाकघर कार्यालय का किया शुभारंभ जिसमें नवागढ़ नगर के गणमान्य नागरिकों तथा कार्यालय के समस्त स्टाफ के उपस्थिति में उप डाकघर कार्यालय का किया शुभारंभ। जिसमे नवागढ़ के उप डाकपाल श्री विपिन कुमार सिंह एवं स्टाफ अमर टंडन, गंगाधर घृतलहरे, प्रिंशु सिंह , विजय कुमार दास , प्रदीप ध्रुव, जुड़ावन साहू, योगेश साहू तथा नवागढ़ के गणमान्य नागरिक श्री सुरेश दीवान, श्री छन्नू सोनी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री अमरजीत सिंह खुराना, श्री कोमल जैन, श्री रिशु खुराना, श्री दौवा गुप्ता, श्री जेठू देवांगन, श्री अरुण बरनवाल, श्री रत्तू यादव, श्री जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *