युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जिला समन्वयक का मनाया जन्मदिन।
युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जिला समन्वयक का मनाया जन्मदिन।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले केे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने राजीव युवा मित्तान क्लब के जिला समन्यवक सुश्री पल्लवी का जन्मदिन मनाया।
राजीव युवा मित्तान क्लब के अध्यक्षों ने पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दिये जिसमें उपस्थित प्राण सिंह, बाली सिंह, प्रमिला, ललिता, संगीता सहित अन्य मौजूद रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन वागिशा माणिकपूरी द्वारा किया गया जिसमें किसान कांग्रेस के महामंत्री विमलेश तिवारी भी उपस्थित रहे वही वागिशा माणिकपूरी जन समस्या निवारण अध्यक्ष द्वारा सुश्री पल्लवी के जन्म दिवस के अवसर पर नेचर क्लब में हर साल की तरह इस वर्ष भी खाना और खीर बाट कर जन्मदिन मनाया।