December 23, 2024

बजरंग दल कांवरिया संघ का द्वितीय बैठक सम्पन्न

बजरंग दल कांवरिया संघ का द्वितीय बैठक सम्पन्न

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर- बजरंग दल कांवरिया संघ बिश्रामपुर एवं दुर्गा वाहिनी बिश्रामपुर के द्वारा द्वितीय बैठक अग्रसेन भवन बिश्रामपुर जिला संयोजक संयोजक सुजित सिंह प्रखंड संयोजक प्रह्लाद निषाद निर्त्त्त में रखा गया। जिसमें विगत वर्षों से कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पिछले वर्ष बीस हजार की जनसंख्या में कांवरिया बंधु , माताएं एवं बहने शामिल हुए थे।

इस वर्ष 9वां कांवर यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन समलेश्वरी महामाया मंदिर परिषद केनापारा में किया जाना है एवं सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं खण्ड-प्रखंड सूरजपुर, बिश्रामपुर, शिवंदनपुर, कुन्दा, रामनगर, दतिमा, खोपा, सपकरा, चंदरपुर, सोनगरा, केनापारा, जयनगर, कुंजनगर, हर्रा टिकरा, पार्वतीपुर, कमलपुर, सिलफिली, कैलाशपुर, राजापुर,परसापारा, पचिरा, तिलसिवा, रामानुजनगर, पटना, अम्बिकापुर, बतौली, सीतापुर, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, एवं प्रेमनगर क्षेत्र से सम्मिलित इस बैठक के माध्यम से इस वर्ष कांवरियों की जनसंख्या करीब चालीस हजार से पच्चास हजार की जनसंख्या आंका गया है एवं इस वर्ष कांवरिया संघ बिश्रामपुर कावंड़ यात्रा में मुख्य अतिथि हैदराबाद तेलंगाना भाग्यनगर से हिन्दू हृदय सम्राट आदरणीय टाइगर राजा सिंह एवं छत्तीसगढ़ प्रान्त से हिन्दू हृदय सम्राट आदरणीय रतन यादव एवं छत्तीसगढ़ जशपुर से हिन्दू हृदय सम्राट आदरणीय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी भिलाई से प्रदेश अध्यक्ष- बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति आदरणीय दया सिंह एवं दुर्ग भिलाई से राष्ट्रीय सलाहकार आदरणीय विशाल ताम्रकार एवं कवर्धा से हिन्दू दुर्गेश देवांगन एवं रवि निगम एवं भिलाई से धर्म जागरण ज्योति एवं अन्य जिलों से मुख्य अतिथि का आगमन बिश्रामपुर जिला सूरजपुर में एवं इस वर्ष बजरंग दल कांवरिया संघ बिश्रामपुर कावंड़ यात्रा का आयोजन 31 जुलाई 2023 को रखा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *