December 23, 2024

गुलाबी ग्राम नानकसागर, अखराभांठा व फुलवारी पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा।

गुलाबी ग्राम नानकसागर, अखराभांठा व फुलवारी पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा।

जहां लोगों ने पैर धोकर किया आत्मीय स्वागत। भेंट मुलाकात कर मोदी सरकार के योजनाओं को गिनाते हुए ग्राम के प्रमुख, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने वाले मातृ शक्तियों का सम्मान किया।

बसना। नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा आज 06 जुलाई को बसना विधानसभा के गुलाबी ग्राम नानकसागर, अखराभांठा, फुलवारी अखराभांठा तुकडा (समाचार लिखते तक) पहुंची। जहां ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा छोटे छोटे बच्चों का, बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मान कर उनका भी चरण स्पर्श किया। और गांव के मेधावी छात्र जो अपने पूर्व कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का, 20 मई 2018 को आयोजित भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के सहभागी किर्तन दलों,16 जनवरी 2023 को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के सहभागी माता बहनों का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानीत किया गया।नीलांचल सेवा समिति का प्रयास हर खेल खिलाड़ी का विकास के तहत यात्रा के दौरान अंचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देकर उनका उज्जवल भविष्य का कामना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नीलांचल सेवा समिति का गठन किया गया है। नीलांचल सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों की सेवा करना, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें जिला, राज्य, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन कराकर सम्मान दिलाना है। इस क्षेत्र का धार्मिक आयोजन के लिए अपनी अलग पहचान है। नीलांचल सेवा समिति ने अध्यात्म के क्षेत्र हजारों लोगों को जोड़ कर विगत 20 मई को भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ हरिनाम जाप किया तथा 16 जनवरी को श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया था। जिसमें 25 हजार से अधिक माता बहनों ने एक ही रंग के परिधान में सिर में कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा में शामिल होकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बसना का नाम दर्ज कराने में सहयोग कर सहभागी बने हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों, प्रतिभावान छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों, भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के सहभागी किर्तन दलों, ग्रामीण जनों का सेवा करने वालों, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के सहभागी माता बहनों का सम्मान करने के लिए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से गाँव गाँव तक पहुँच रहे हैं। जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 07 जुलाई को रायपुर साइंस कालेज में आयोजित विजय संकल्प महारैली में विशाल जनसभा को संबोधित किया। तथा हमारे छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ के विकास कार्यों व योजनाओं का सौगात दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार मोदी सरकार के अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *