December 23, 2024

मारवाड़ी युवा मंच की पहल,एक कदम शिक्षा की ओर। मंच के द्वारा स्कूलों में सामग्री व छातों का वितरण किया गया

मारवाड़ी युवा मंच की पहल,एक कदम शिक्षा की ओर।

मंच के द्वारा स्कूलों में सामग्री व छातों का वितरण किया गया।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच व संस्कृति शाखा के द्वारा सिलफिली के प्राथमिक शाला कनकपुर में शाला प्रवेश उत्सव पर एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बच्चों को स्टेशनरी कीट व छाते देकर प्रोत्साहित किया तथा स्कूल में उनका स्वागत करते हुए जूस व बिस्किट प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल पहुंचे मंच के सदस्यों ने बच्चों के साथ काफी बातचीत कर समय व्यतीत किया और उनसे स्कूल, घर, खेलकूद व पढ़ाई से संबंधित वार्तालाप करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें साफ-सफाई सहित अन्य मामलों को लेकर जागरूक भी किया। स्कूल पहुंचे मंच के पदाधिकारियों का स्कूली बच्चों ने शिक्षकों व प्रधान पाठक के साथ मिलकर पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत व अभिनंदन किया। स्कूल में उपस्थित 70 बच्चों को सामग्री वितरित की गई और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रवेश उत्सव को मनाते हुए उनके साथ मंच के सदस्यों ने समय व्यतीत कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षकों सहित अन्य उपस्थित अभिवावकों से बातचीत की। कार्यक्रम में मंच के सुनील अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सुमित मित्तल, विकास जैन, रौनक जैन, यश अग्रवाल, निलेश मित्तल, अंकित अग्रवाल के साथ मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की ललिता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शशि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, आयुशी अग्रवाल सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत मंच के अध्यक्ष सुमित मित्तल व संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम में प्रत्येक बुधवार को ठण्डे पेय पदार्थ के शिविर के बाद अब क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम की शुरूआत की है। जिसमें अन्य स्कूलों में भी जाकर मंच के सदस्य स्टेशनरी, छाते व अन्य सामग्री का वितरण करेंगे। मंच के द्वारा ऐसे स्कूलों का चयन किया जा रहा है, जो पिछड़े व सुविधाओं से वंचित बच्चे हैं, वहां मंच के सदस्य पहुंचकर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की मुहिम को आगे बढ़ायेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *