एक नए अंदाज में छत्तीसगढ़ी गीत “दिल करे सारा रा रा” हुआ रिलीज – वीपीएम
गर्वित मातृभूमि : छत्तीसगढ़ी गीतों की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ रहें,सिंगर बुद्धेश नेताम की आवाज से नए अंदाज में छत्तीसगढ़ी गीत “दिल करे सारा रा रा” हुआ रिलीज। वैसे छत्तीसगढ़ी गीत जगत में नए-नए तरीकों से कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ी गीत को नए अंदाज के साथ डांसिंग और एक्टिंग भी गीत से हुबहू और नवीन तरीका इस गीत में दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस गीत में भारत केशरवानी ,इन दिनों खरसिया क्षेत्र में “जवारा आबे हमर पारा” फेम सोशल मीडिया में काफी वायरल रहें हैं। वहीं ट्रेंडिंग गीत “लवन के मड़वा नाचा” फेम दीपाली वर्मा और भारत केशरवानी की जोड़ी इस गीत में देखने को मिलेगी। इस गीत में कोरियोग्राफर अरविंद ,कैमरा नरेन्द्र साहू और भूपेंद्र साहू,मिक्सिंग लखन सिंग कुंवर, रिकार्डिंग सरगम म्यूजिक जांजगीर, स्क्रीन प्ले और डायरेक्टिंग अजय महंत ,जिसके पोस्ट प्रॉडक्शन एसवी वीडियो एनीमेशन और वीएफएक्स स्टुडियो हैं। यह गीत भारत भारती ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ हैं।
देखिए विडियो 👇