लोहे का टावर ऐंगल चोरी मामले में 2 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लोहे का टावर ऐंगल चोरी मामले में 2 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। ग्राम बिरमताल निवासी कृष्ण मुरारी साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नावापारा में एक व्यक्ति के यहां पुलिया निर्माण के ढलाई में उपयोग करने के लिए रखे गये 2 नग लोहे का टावर ऐंगल को 6 जुलाई के रात्रि में खेलसाय राजवाड़े व बागर साय के द्वारा चोरी किये है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
चौकी बसदेई की पुलिस आरोपी की पतासाजी के दौरान घेराबंदी कर आरोपी खेलसाय राजवाड़े पिता स्व. जगरनाथ उम्र 20 वर्ष व बागर साय पिता स्व. शिवशंकर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमेशपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 नग टावर ऐंगल कीमत 15 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, विश्वजीत सिंह, अभय तिवारी व निलेश जायसवाल सक्रिय रहे।