December 23, 2024

कर्मचारियों ने निकाली जंगी आक्रोश रैली मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

कर्मचारियों ने निकाली जंगी आक्रोश रैली
मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा
छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छ.ग. कर्मचारी अधिकारी महासंघ छ. ग. मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं समस्त कर्मचारी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त मोर्चा के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतव्यापी काम बंद हड़ताल दिनाँक 07 जुलाई 2023, दिन- शुक्रवार को सूरजपुर क़े रंग मंच मैदान में तथा विभिन्न विकासखंडों में आयोजित कर मुख्य सचिव छतीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कार्यालय कलेक्टर में सौपा गया ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह ने लिया इसी प्रकार रामानुजनगर, भैयाथान ,प्रतापपुर में दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया प्रेम नगर और ओड़गी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है , पांच सूत्रीय प्रमुख मांगों में

  1. छठवे वेतनमान के आधार पर देय गृह भाड़ा भत्ते को सातवें वेतनमान के आधार पर केन्द्रीय दर पर पुनरीक्षित किया जाये।
  2. राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान देव तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत करने।
  3. प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर गठित पिंगुआ कमेटी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने।
  4. कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु राज्य के समस्त कर्मचारियों को चार
    स्तरीय वेतनमान क्रमश: 08, 16, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत किया जाये एवं

अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किया जावे।

  1. पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जाने एवं पूर्ण पेंशन का लाभ अहंतादायी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किया जाने
    सम्बन्धी ज्ञापन सौंपने से पूर्व रंगमंच मैदान में एकत्र होकर सभा कर भाषण के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी तथा तथा रैली के रुप मे कलेक्टोरेट पहुँचकर ज्ञापन दिया
    कार्यक्रम को
    चन्द्रवेश सिसोदिया , अशोक उपाध्याय ,शेष नारायण शर्मा , नृपेंद्र सिंह ,भूपेश सिंह ,सचिन त्रिपाठी,हलेश्वर गुप्ता,आर बी शिवहरे,दयानन्द चौबे,यादवेन्द्र दुबे,सी पी मिश्रा, संजय प्रसाद सोनी,
    आदेश रवि,विजय साहू,राजकुमार सिंह, श्रीमती पिंकी सिंह , दीपा बैरागी आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया
    इस सभा मे के.विश्वनाथ रेड्डी , डॉ शुभम यादव, कुंदन सिन्हा, महेश दोहरे , हर्षनारायन शर्मा ,
    चन्द्रविजय सिंह,रविनाथ तिवारी , पंकज गुप्ता ,राकेश शुक्ला, राधेश्याम साहू,कृष्णा सोनी,गौतम शर्मा,अनुराग सिंह बघेल, मुन्ना सोनी,नितिन श्रीवास्तव,अजीत गुप्ता,विजेंदर साहू,निर्मल भटाचार्य,गौरी शंकर पांडेय,चंद्रदेव चक्रधारी,मिथिलेश पाठक,मीना सोनी, सबीना मंसूरी,इंदुमती सोनवानी,अनुज राजवाड़े,मंजू टोप्पो,नन्द किशोर कुशवाहा,शिव पैकरा सरिता राजवाड़े शहर बानो दीपा बैरागी,योगेश जायसवाल राजकुमार सिंह,मनोज जायसवाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *