December 23, 2024

प्रतापपुर-छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा आंदोलन सह ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न

प्रतापपुर-छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा आंदोलन सह ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर-छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का प्रांतव्यापी आंदोलन दिनांक 7/7/ 2023 को विकासखंड प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनुविभागीय अधिकारी महोदया श्रीमती दीपिका नेताम जी को ज्ञापन सौंपा*
संयुक्त मोर्चा समय-समय पर अपने महंगाई भत्ता सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता का मांग करता आया है लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया (मुख्यमंत्री) महोदय का ध्यान हमारे कर्मचारियों के ऊपर नहीं रहता है आनन-फानन में महंगाई भत्ता 5% की घोषणा कल दिनांक 6/7/2023 को किया गया जो कि हमें देय तिथि से प्रदान करना चाहिए था उसे जुलाई 2023 से प्रदान कर रहे हैं यह हम सभी कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है हमारी जो जायज मांग है समय-समय पर महंगाई एवं गृह भाड़ा यह तो शासन को समयानुसार पूर्ण करना ही चाहिए बहुत ही खेद का विषय है हम सब कर्मचारीगण आक्रोशित हैं अगर हमारी जायज मांगों पर सरकार पुनः विचार नहीं करती है तो हम 1 अगस्त 2023 से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसमें सभी विभाग के लोग शामिल रहेंगे प्रदेश के मुखिया हमारे अति संवेदनशील हैं साथ में मीडिया के माध्यम से अनुरोध भी है कि हमारी जायज मांगों पर पुनः विचार करें और हम सब कर्मचारियों को हमारा हक प्रदान करें आज के कार्यक्रम में मुखिया स्वरूप विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मुन्नू सिंह धुर्वे साथ में संयोजक मंडल से श्री राकेश मोहन मिश्रा नागेंद्र सिंह राजकुमार सिंह सूरजमति बघेल भूपत सिंह धर्मपाल सिंह चंद्रप्रकाश शर्मा दीपक पैकरा महावीर ठाकुर कृपलनाथ तिवारी महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती प्रतिमा सिंह अनामिका तिवारी नीता देवांगन मानमती निशा जायसवाल आभारानी पन्ना पुष्पिका एक्का सरोज तिग्गा किरण माझी मंजूममता राजेश्वरी निराला सचिन जायसवाल करमचंद्र गुप्ता शिवप्रताप महेंद्र सिंह राजेश साहू शैलेश जायसवाल उज्जैन यादव मोतीलाल अमिताभ पटवा अखिलेश पांडे मनिजर धुर्वे सत्यानंद जयसवाल दीपक ओझा इंद्रबली कुशवाहा वीरेंद्र कुंदन मिश्रा प्रेमसिंधु मिश्रा जनार्दन गुप्ता आनंद गुप्ता साहबराम कुर्रे बहादुर खान देवालू राम धर्मपाल रजक गिरधर निराला शिवशंकर सोनी उदय ठाकुर ओंकार तिवारी विरेंद्र जायसवाल शिवगुलाब पाटले सुनील कश्यप इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *