December 23, 2024

यातायात व्यवस्था को सुधारने सड़क पर उतरी करंजी पुलिस, व्यापारियों और वाहन चालकों को दी हिदायत:-नियम उल्लंघन करने से बाज नहीं आए तो होगी कार्रवाई

यातायात व्यवस्था को सुधारने सड़क पर उतरी करंजी पुलिस, व्यापारियों और वाहन चालकों को दी हिदायत:-
नियम उल्लंघन करने से बाज नहीं आए तो होगी कार्रवाई

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- क्षेत्र के दतिमा मुख्य चौक सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलिसेला के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु के उपस्थिति में करंजी चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर सहित पूरी पुलिस टीम द्वारा बुधवार की देर शाम पैदल यात्रा करते हुए दुकानदारों एवं राहगीरो को समझाइश देकर वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करने की हिदायत दिया गया। इस उचित समझाइश के बाद अब पुलिस द्वारा सड़क के समीप दुकान में सामान एवं बोर्ड रखने वालों के विरूद्घ मोर्चा खोल दिया गया है। जहां लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, उन स्थलों का निरीक्षण कर उचित समझाइस दी गई। नियम उल्लंघन करने वालो को पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि आगे नियम उल्लंघन करने से बाज नहीं आए तो लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अभियान में उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु ने बताया कि यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से हमारे द्वारा प्रमुख चौक चौराहों में भ्रमण कर सडक़ में अव्यवस्थित खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों चालको को समझाइश दी जा रही है। दुकान के सामने सडक़ों में अव्यवस्थित रूप से दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ा कर गायब हो जाते है। यात्रियों एंव राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त बातों को ध्यान मे रखते हुए वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई है। दुकानदारों को फुटपाथ पर सामान ना निकालने एवं सड़क पर मोटरसाइकिल आदि खड़े ना करने की हिदायत दी है।

इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक सहित चौकी प्रभारी करंजी प्रवीण राठौर, एएसआई मनोज द्विवेदी आरक्षक राजू तिवारी, मितेश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश पाल सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *