December 23, 2024

मोदी के सशक्त नेतृत्व से भारत विकास की राह पर – ओपी चौधरी

मोदी के सशक्त नेतृत्व से भारत विकास की राह पर – ओपी चौधरी

सूरजपुर में लोकसभास्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन में जुटे भाजपाई दिग्गज

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- भाजपा का लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में प्रदेश महामंत्री पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के मुख्यआतिथ्य, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल, रामकृपाल साहू,अंबिकेश केशरी, प्रबोध मिंज,रामेश्वर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन के साथ किया गया। लोकसभा स्तरीयप्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजन मानस के दिलों बसे हुए हैं यही कारण है कि मोदीजी देश के चहेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने त्याग व परिश्रम से देश की जनता के दिलों मे जगह बनाई है । भारत जैसे 140करोड़ आबादी के देश की जनता का विश्वास जीतना आसान नही है।प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा राजनीतिक लाभ से परे कठोर निर्णय लेकर देश हित मे काम कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण कोरिया के यात्रा वृतांत को साझा करते हुए बताया कि एक शासक के दृढ इच्छाशक्ति व कठोर निर्णय से लगभग भारत के समकालीन आजाद होने के बाद दक्षिण कोरिया ने भारत से ज्यादा कैसे विकास कर लिया आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मेक इन इण्डिया से भारत नई उंचाई छू रहा है ,मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व की देश को जरूरत है। आज देश मे प्रमुख विपक्षी दल भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं एक परिवार के लिए काम करने वाली राजनीतिक पार्टियों के प्राथमिकता मे देश नही परिवार फर्स्ट है।भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया है हर जगह शराब,कोयला ,गोठान, ,व्यापम,पीएससी मे माफिया राज चल रहा है।छत्तीसगढिया वाद का झूठा नारा देने वाले कांग्रेस व भूपेश ने राज्य सभा के तीनो सीटों पर दूसरे राज्य के लोगों को भेजकर छत्तीसगढ़ के लोगो को अपमानित करने का प्रयास किया है।पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता का गौरव बढाया है। देश के गांव ,गरीब व किसानों के कल्याण के लिए जो काम हो रहे है इससे पहले कभी नही हुए।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत हमने लोकसभा मे रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज की थी।भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर को लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए चुना जाना हम सबसे के लिए गौरव की बात है।आज देश भर मे मोदी सरकार के 09वर्ष पूरे होने पर हम सब लोग केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनजन तक जा रहे हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर घर तक पहुंचने का काम किया है। केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से देश का हर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री राजेश महलवाला व मुरली मनोहर सोनी ने किया। इस अवसर बड़ी संख्या मे अधिवक्ता, सीए, चिकित्सक, सेवानिवृत्त कर्मचारी, सहित भाजपा नेता बनारसी जायसवाल ,चरण सिंह अग्रवाल, कुलवंत सिंह, मोहन सिंह, रामनारायण जायसवाल,अभिमन्यु गुप्ता, रामविलास साहू, पुष्पा सिंह,भूलन सिंह,रामू गोस्वामी,अनूप सिन्हा, महेश्वर सिंह, थलेश्वर साहू,अशोक सिंह, संदीप अग्रवाल,शशि तिवारी, अनिल जायसवाल,रितेश गुप्ता, ललित गोयल, श्यामा पाण्डेय,चन्द्रशेखर तिवारी,राजेश यादव ,कौशल सिंह, रामानंद जायसवाल ,रामकरण साहू, रविन्द्र भारती ,राजेश्वर तिवारी,शिव राजवाड़े,जगमोहन सिंह,जयप्रकाश, रामशिरोमणि साहू अजय अग्रवाल, सुरेंद्र राजवाड़े, लीलू गुप्ता, मार्तंड साहू,राजेश तिवारी ,रामेश्वर बैस,सुभाष राजवाड़े, मोहन शर्मा, राजकुमार गुप्ता अक्षय तिवारी, दीपक गुप्ता, कपिल पाण्डेय, सुनील गुप्ता,प्रकाश दुबे ,सुनील साहू,गिरिश गुप्ता,डॉ एच एन चतुर्वेदी, सुनील श्रीवास्तव, अशोक यादव,रितेश जायसवाल,दुर्गा शंकर जायसवाल,विजय तिवारी ,रामाशंकर यादव,आनंद सोनी,नूतन विश्वास, बीना गुप्ता, शांति सिंह,मोहिनी झा,सरोज साहू,शिवशंकर साहू,किशन देवांगन,उपस्थित रहे।
प्रबुद्ध सम्मेलन में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को हुआ सम्मान
प्रबुद्ध सम्मेलन मे शामिल होने आए सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को मंचासीन भाजपा नेताओं ने साल श्रीफल भेटकर सम्मान किया।
प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा 07जुलाई को रायपुर में
भाजपा जिला समन्वयक समिति व प्रेमनगर ,भटगांव एवं प्रतापपुर के कोर कमेटी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 07जुलाई को साइंस कालेज मैदान रायपुर की आमसभा मे कार्यकर्ताओं को लेकर जाने व तैयारियों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। कोर कमेटी की बैठक मे इस महीने विधानसभा वार धरना प्रदर्शन के लिए भी रणनीति बनी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *