बिहारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भगवान भरोसे इलाजः- चिल्लाता रहा मरीज, बॉटल लगाकर डॉक्टर नर्स गायब..
बिहारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भगवान भरोसे इलाजः- चिल्लाता रहा मरीज, बॉटल लगा कर डॉक्टर नर्स गायब
मो0 सुल्तान सूरजपुर
.सुरजपुर/:– जिले के बिहारपुर चांदनी में प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के लगातार दौरा के बाद भी स्वास्थ विभाग का स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर चांदनी में स्वास्थ्य कर्मियों का मनमर्जी चरम पर है जहा स्वास्थ विभाग के मनमर्जी ऐसा की मरिज चिखते चिल्लाते तड़पते रहता है लेकिन उन मरीजों का सुध लेने वाला कोई नहीं होता है।
चीखता चिल्लाता रहा मरीज लेकिन किसी ने नहीं ली सुध
पिछले दिनों 1 जुलाई को मुकुन्दलाल जायसवाल पिता केवला प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ी दर्द बुखार से पीड़ित पहूंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां जांच के दौरान टाईफाइड निकलने से भर्ती कर लिया गया फिर वार्ड में बेड पर बांटल लगाकर डाक्टर नर्स हास्पीटल से गायब हो गए दवा खत्म होने पर मरिज निकालने के लिए चिखते चिल्लाते रहा लेकिन मजाल है की स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी खुन चढ़ता हुआ खाली बाटल के सिरिंज को शरीर से अलग करता परिजन पहुंचकर बाटल को बंद किए।
डॉक्टर को जानकारी देने पर मरीज को धक्का मार कर अस्पताल से किए बाहर
मरीज के द्वारा डॉक्टर को नर्स के करतूतों की जानकारी दी गई तो डॉक्टर मरीज पर भड़क गए और भड़के ऐसा की मरीज को ही गाली देने लगे और ये बोलते हुए की जाओ जहा जाना है जाकर शिकायत कर दो देख लेंगे कहते हुए मरीज को अस्पताल से बाहर भगा दिया गया आखिर इस तरह से हौसला बढ़ कैसे गया है इनकी जिसके लिए उनकी नियुक्ति की गई है जिसके लिए सरकार इनको वेतन देती है और सरकार के सारी सुविधा लेने के बाद इनकी हरकत मरीजों से दुश्मनों जैसा होता हैं।