आधी अधूरी तैयारी के बीच खुला स्कूल , विद्यार्थियों को कठिनाइयों का करना पड़ रहा सामना।
गर्वित मातृभूमि/खरसिया: 16 जून से स्कूलों में नवीन सत्र की शुरूआत होने वाली थी। भीषण गर्मी को देखते हुए,यह 26 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हुई । आधी अधूरी तैयारी के बीच खुले स्कूल। जतन योजना के तहत स्कूलों के मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत हुई है।जिसमें टाइल्स, पुट्ठी, पेंटिंग, चेकर टाइल्स, पानी, बिजली व्यवस्था होगी। जिसका काम वर्तमान में चल रहा है। वहीं रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरा , जो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित हुई हैं। जिसकी मरम्मत कार्य वर्तमान में चल रही हैं। जिसके कारण स्कूल का संचालन छात्रावास में किया जा रहा हैं। नवीन सत्र के शुरुआत होने के पूर्व रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा निरीक्षण के दौरान मरम्मत कार्य को गति प्रदान करने निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक कार्य में तेजी नहीं आ पाई हैं। पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय में पढ़ाई में गतिशीलता और उत्तम शिक्षा की आवश्यकता हैं।लेकिन विद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि मरम्मत कार्य चलने के कारण छात्रावास में पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही हैं।जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं । विद्यार्थियों ने बताया है कि पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं मिलने से आधे से अधिक विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं।ऐसे में विद्यार्थियों का शिक्षा संतुलन में कमी की आशंका है।