एआईसीसी के सचिव चंदन यादव के आगमन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया.
एआईसीसी के सचिव चंदन यादव के आगमन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया.
मो0 सुल्तान सूरजपुर
.सूरजपुर-एआईसीसी के सचिव और छ ग के सह प्रभारी चंदन यादव का आज सूरजपुर के कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। सरगुजा संभाग में दौरे के दौरान अम्बिकापुर से कोरिया जिला जा रहे डॉ.चंदन यादव को आज सूरजपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में स्थानीय सेवाकुंज के पास आतिशबाजी कर स्वागत किया गया, इस दौरान जम कर नारेबाजी की गई। डॉ चंदन यादव ने आत्मीयता से सभी कांग्रेसजनों से मुलाकात की और आने वाले चुनावों में एकजुट हो कर पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही। इस दौरान डॉ चंदन यादव के साथ युवा नेता दानिश रफीक एवम् द्वितेंद्र मिश्रा भी थे।
कार्यक्रम में संजय डोसी, सुनील अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संजीत यादव, जगलाल सिंह, गोपीनाथ साहू, अभिषेक सिंह सोमू, परमेश्वर राजवाड़े, शक्ति ठाकुर, अजय सोनवानी, संजीव सेठी, लालचंद देवांगन, वीरेंद्र बंसल, गिरधारी साहू, मोहम्मद पिंकू, कोनेन अंसारी, कुंदन विश्वकर्मा, पवन साहू, रईस खान, मोहम्मद अजहर, राहुल सिंह, जब्बारुल हक, साजिद खान, त्रिलोक सिंह, राजपाल कसेरा, राम सिंह, तनवीर, अदनान, शाहरुख खान, अफरोज, कासिम, रोहित कश्यप, सुमित, तूलेश्वर, आदि उपस्थित रहे।