करंजी चौकी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा
करंजी चौकी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलिसेला के निर्देशानुसार करंजी पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। करंजी सप्ताहिक बाजार में ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर जुए में दाव पर लगाए गए 1390 रुपए और 52 ताश पत्ती बरामद की है।
मिली जानकारी के करंजी स्टेडियम के समीप सप्ताहिक बाजार के पास 5 लोगों के ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर करंजी चौकी प्रभारी सहित पूरी टीम ने मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते 5 व्यक्तियों को घेर कर दबोचा लिया। पुलिस ने ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने के आरोप में देवप्रताप राजवाड़े पिता सियाराम राजवाड़े उम्र (28), कृष्णा राजवाड़े पितारामाधीन राजवाड़े उम्र (25), शोभनाथ राजवाड़े पिता स्व० रामसुंदर राजवाड़े उम्र (34), सोनू राजवाड़े पिता स्व० वकील राम उम्र (26), मनू राजवाड़े पिता बच्चू लाल राजवाड़े उम्र (30) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बरमाद नगदी व ताश का पत्ता जब्त करते हुए सभी के खिलाफ धारा 3(2) के तहत केस दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर सोनी, एएसआई मनोज द्विवेदी आरक्षक मितेश मिश्रा, दीपक सिंह, मनोज सिरदार, रामदेव उपस्थित रहे।