मा.शा व प्रा.शाला कोट में शाला प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह सम्पन्न
मा.शा व प्रा.शाला कोट में शाला प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह सम्पन्न
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर :- सूरजपुर जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर अंतर्गत मा. शा. प्रा. शा. कोट में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच रामलखन सिंह, उपसरपंच संजय गुप्ता, सचिव सतमेश्वर प्रसाद, संकुल प्राचार्य कमल किशोर पांडेय, जन शिक्षक शिवलाल सिंह के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अतिथियों ने नव प्रवेश बच्चो को तिलक व मिष्टान्न खिलाकर तथा गणवेश व पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को अनुशासन में रहने, खूब मेहनत कर अध्यापन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मा.शा. के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू व स्वागत उद्बोधन व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा द्वारा दिया गया।
मा. शा. कोट के प्रधान पाठक रामानंद चौबे के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें शाल श्रीफल व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई गई व उनको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने अपने उदबोधन में सबको कड़ी मेहनत करने, सबको मिलजुलकर कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य कमल किशोर पांडे, जन शिक्षक शिव लाल सिंह, व्याख्याता सुरेंद्र कुमार खरे, यदुवंश नारायण साहू, चानसी प्रसाद कुशवाहा अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह, रमेश कुमार साहू, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला राधेश्याम साहू, शिक्षक अनिल कुमार साहू, खेलसाय सिंह एवं प्राथमिक शाला कोट के प्रधान पाठक नागेंद्र यादव, सहायक शिक्षक श्रीमती जानकी शांडिल्य, हुकुम प्रसाद सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।