युवा नेता डॉ पवन साहू इस बार कांग्रेस पार्टी कसडोल विधायक शकुंतला साहू को देना टक्कर विधानसभा कसडोल से दो दिग्गजों नेता की चुनावी रणनीति !
युवा नेता पवन साहू इस बार कसडोल विधायक शकुंतला साहू को देना टक्कर
विधानसभा कसडोल से दो दिग्गजों नेता की चुनावी रणनीति
गर्वित मातृ भूमि (कसडोल) – छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल इस बार विधानसभा कसडोल जिनमे सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों मे चुनाव प्रचार प्रसार में अभी से लग गए हैं,उसी ओर जनता कांग्रेस पार्टी के कसडोल के युवा नेता पवन साहू जी का कहना है की छत्तीसगढ़ के जनता को भाजपा सरकार 15 साल तक ठगा उसी ओर आज कांग्रेस पार्टी भुपेश बघेल सरकार का अब 5 साल पूरा होने वाला है , ओर वर्त्तमान मे कसडोल विधानसभा के विधायक शकुंतला साहू जो की अपने विधानसभा क्षेत्र मे जनता के लिए कुछ भी ठीक से कार्य नहीं किया, जिससे किसान,गरीब मजदूर विधायक से परेशान है जो उसने वादा किया था डेम को जोड़ने का जिसमे किसानो को रवि फसल बोने मे सुविधा होता वो भी नहीं कर सका नहीं किया जिससे किसान,मजदूर विधायक शकुंतला साहू से त्रस्त है ! और जनता से कैसी बात करना विधायक मोहदया को उसका शैली भी नहीं है जातिगत भेदभाव करते है अभी वर्तमान मै पलारी के तहसीलदार को स्थानांतरण करने प्रशानिक अधिकारिओ के ऊपर दबाव पूर्ण बना जा रहा है ! इन्ही सबको देखते हुए इन्ही कारण से जनता कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पवन साहू अपने जिला अस्पताल जांजगीर लैब की नौकरी को छोड़कर चुनाव लड़ने शकुंतला साहू से टक्कर देने इस वर्ष चुनाव लड़ रहे है , पवन साहू ने करोना काल मे गरीबो मरीजों की जान बचाया अपने जान जोखिम मे डालकर किया आज पवन साहू इस बार गरीबो किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ने सहिंसा बन कर नजर आ रहे है, और जनता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे है !