भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व आईएएस ओपी चौधरी 03जुलाई को सूरजपुर में भाजपा के लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन में होगे शामिल।
भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व आईएएस ओपी चौधरी 03जुलाई को सूरजपुर में
भाजपा के लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन में होगे शामिल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- भाजपा केन्द्र सरकार के 09वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। भाजपा द्वारा सभी वर्गों से संपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। इसी तारतम्य में 03जुलाई को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सभाकक्ष मे लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा गया है जिसमें प्रदेश महामंत्री व पूर्व आईएएस ओपी चौधरी शामिल होंगे। जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी ने बताया कि लोक सभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन में सरगुजा लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे अलग अलग क्षेत्रों मे कार्य करने वाले लोग शामिल होंगे।सम्मेलन मे वकील, इंजीनियरिंग,चिकित्सक,सेवानिवृत्त शिक्षक, सीए व समाजिक क्षेत्र मे सक्रिय विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों से मिलकर आमंत्रित किया जा रहा है। युथ आइकन के रूप मे युवाओं मे लोकप्रिय ओपी चौधरी के सूरजपुर आगमन को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे युवाओं के शामिल होने की तैयारी है।इसके लिए बकायदा कोचिंग संस्थान व्यवसायिक पाठ्यक्रम से जुड़े छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है।