कांवरिया संघ का बैठक हुआ संपन्न
कांवरिया संघ का बैठक हुआ संपन्न
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांवरिया संघ बिश्रामपुर जिला सूरजपुर के द्वारा केनापारा समलेश्वरी महामाया मंदिर स्थित शिव मंदिर रामेश्वरम प्रांगण में बैठक रखा गया जिसमें विगत वर्षों से कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पिछले वर्ष बीस हजार की जनसंख्या में कांवरिया बंधु , माताएं एवं बहने शामिल हुए थे। इस वर्ष 9वां कांवर यात्रा का आयोजन के लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं खण्ड-प्रखंड सूरजपुर, बिश्रामपुर, दतिमा, सपकरा, चंदरपुर, सोनगरा, केनापारा, जयनगर, कुंजनगर, हर्रा टिकरा, पार्वतीपुर, कमलपुर, सिलफिली, कैलाशपुर, राजापुर, पचिरा, तिलसिवा रामानुजनगर से सम्मिलित इस बैठक के माध्यम से इस वर्ष कांवरियों की जनसंख्या करीब तीस से चालीस हजार की जनसंख्या आंका गया है। एवं इस वर्ष कांवरिया संघ बिश्रामपुर कावंड़ यात्रा का आयोजन 31 जुलाई 2023 को किया गया है।