बैगलेस डे पर चट्टीडांड़ स्कूल के नन्हें बच्चों ने मनाया डॉक्टर्स डे
बैगलेस डे पर चट्टीडांड़ स्कूल के नन्हें बच्चों ने मनाया डॉक्टर्स डे
नन्हें बच्चों ने डॉक्टर्स की तरह पोशाक पहनकर रोल प्ले किया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – नये शैक्षणिक सत्र के पहले बैगलेस डे की शुरूआत शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के नन्हें बच्चों ने डॉक्टर्स डे मनाकर किया। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बच्चों को डॉक्टर्स डे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में 1 जुलाई 1991 से प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एक महान चिकित्सक भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है। इन्होंने एक फिजिशियन के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक, समाज सेवक एवं स्वंतत्रता सेनानी के रूप में भारत में अपनी विशेष भूमिका निभाई है। इनका पूरा जीवन हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर कक्षा चौथी की छात्रा दिव्या सारथी,भूमि सारथी,परी सारथी,कक्षा पहली की नवप्रवेशी छात्रा सोनम सारथी,रिया,और छात्र रूद्र सारथी ने डॉक्टर्स की तरह पोशाक पहनकर उनका रोल प्ले किया। डॉक्टर्स डे के अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी डॉक्टर्स को उनके सेवा, निष्ठा, लगन, ईमानदारी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।