नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एंव भाजपा नेता डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम बम्हनी में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर जन आशीर्वाद यात्रा का किया प्रारंभ…
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एंव भाजपा नेता डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम बम्हनी में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर जन आशीर्वाद यात्रा का किया प्रारंभ…
खगेश्वर साहू
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.l संपत अग्रवाल ने आज दिनांक 01/07/2023 दिन शनिवार को बसना विधानसभा के बम्हनी , केशरपुर , के गांवों में जा कर लोगो से मुलाकात कर कीर्तन पार्टी को धोती और गमछा ,क्रिकेट टीम के खिलाड़ीओ को स्पोर्ट किट , बुजुर्ग महिला – पुरुषों को साल मोमेन्टो श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में अच्छे से पढ़ने लिखने तथा ऊंचे शिक्षा एक अच्छे भविष्य के लिए प्रेरित किया , ग्रामीणों का कहना है कि डॉ. संपत अग्रवाल नीलांचल सेवा के संस्थापक है और उनके द्वारा सेवा भाव का कार्य बहुत ही अच्छा है , नीलांचल सेवा समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य वाहन का सुविधा किया गया है जिससे ग्रामीण जन बहुत खुश है डॉ. संपत अग्रवाल का जन आशीर्वाद यात्रा 01/07/2023 से 16 सितंबर तक चलेगी।