दोगुने से भी अधिक फीस की वसूली के विरोध में एन एस यू आई ने सौंपा ज्ञापन।
दोगुने से भी अधिक फीस की वसूली के विरोध में एन एस यू आई ने सौंपा ज्ञापन।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/बिश्रामपुर :- डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के द्वारा नए सत्र के सभी बच्चों के लिए फीस में दोगुने से भी अधिक फीस में बढ़ोतरी कर दिया गया है जिसके विरोध में एन एस यू आई के प्रदेश सचिव कुन्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस और एन एस यू आई के प्रतिनिधी मण्डल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
कुंदन विश्वकर्मा ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के द्वारा शासन के द्वारा स्कूलों के फीस संबंधित नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नए सत्र के बच्चो के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी कर पिछले सत्र से इस सत्र में फीस दोगुना से भी अधिक बढ़ा दिया गया है । विद्यालय के प्राचार्य के तानाशाही रवैया द्वारा बढ़ाए गए फीस की वजह से क्षेत्र के आम जन अपने बच्चो को उक्त विद्यालय में शिक्षा दिलवाने में असहाय महसूस कर रहे है।
श्री विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर शिक्षा का व्यापारीकरण करते हुए प्रतीत हो रही है। पूर्व में युवक कांग्रेस व एन एस यू आई संगठन के द्वारा विद्यालय में सीटो की व्यवसायीकरण पर रोक लगाने व प्रवेश संबंधित मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से किया गया था बावजूद इसके विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश में विद्यालयों की सीटों के व्यवसायीकरण पर कोई उचीत प्रभाव नहीं पड़ा है। वही विद्यालय के एल के जी कक्षा हेतु कुल 120 सीटों में से विद्यालय द्वारा लगभग 52 सीटों पर एस ई सी एल निर्भर लोगो के बच्चे का प्रवेश सूची पूर्व में जारी की गई है तथा आर टी ई के तहत लगभग 30 सीटों का आबंटन भी हो चुका है। इसके अलावा शेष बचे 38 सीटों को लॉटरी पद्धति में लाना था किंतु कुल शेष 38 सीटों में से केवल लगभग 16 सीटों पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा लॉटरी पद्धति से सूची जारी की गई । विद्यालय के कुल 120 सीटों में से लगभग 98 सीटों के आबंटन के बाद बचे शेष 22 सीटों की बिक्री विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा धडल्ले जा रही है। प्राचार्य के ही कुछ चुनिंदा लोग विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु प्रति बच्चे 50000 का गोरख धंधा चला रहे है। उक्त प्रवेश संबंधित मामले की शिकायत हमारे द्वारा पूर्व में ही की जा चुकी है किंतु जिला प्रशासन द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल पर कोई भी कड़ी कार्यवाही दर्शित न होना जिला प्रशासन की कार्यशैली की नाकामी को दर्शाता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा नए सत्र का फीस बढ़ाने का उद्देश्य अधिक से अधिक सीटें रिक्त करना है जिससे रिक्त सीटों की बिक्री कर मोटी कमाई की जा सके है।
एन एस यू आई प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उक्त विद्यालय में बढ़ाए गए फीस को कम करने व लिए हुए फीस वापस करने तथा विद्यालय के सीटों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा है तथा उक्त मांगों पर तत्काल कार्यवाही न होने के आभाव में एन एस यू आई प्रतिनिधिमंडल उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस प्रेमनगर विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े, युवक कांग्रेस के राहुल सिंह, हर्ष दानोदिया, एन एस यू आई प्रदेश संयोजक राजेश साहू, अदनान सिद्दीकी, पुनीत विश्वकर्मा, विशाल रवि, अरुण रवि, सजेब खान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।