नीलांचल सेवा समिति 1 जुलाई से जन आशीर्वाद यात्रा का करेगी शुरुआत
नीलांचल सेवा समिति 1 जुलाई से जन आशीर्वाद यात्रा का करेगी शुरुआत
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में सहभागी माता बहनों, किर्तन दल सहित वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।
बसना विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता अभियान, ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली लोगों,किर्तन दल, वरिष्ठजनों, बेटियों का सम्मान, प्रतिभावान छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान, बीते 16 जनवरी को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में सहभागी बने और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे दर्ज सभी 25000 माता बहनों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान के लिए नीलांचल सेवा समिति 1 जुलाई को सुबह 07 बजे से जन आशीर्वाद यात्रा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी से शुरू करेगी। यह यात्रा भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में 1 जुलाई से क्षेत्र के 349 गावों में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से नीलांचल सेवा समिति द्वारा बसना विधानसभा मे 90 दिनों तक भ्रमण कर समस्त ग्राम मे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा में ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली लोगों,किर्तन दल, वरिष्ठजनों, बेटियों का सम्मान, प्रतिभावान छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान, बीते 16 जनवरी को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में सहभागी बने और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे दर्ज सभी 25000 माता बहनों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान गांवों में जाकर किया जाएगा। गाँवों की सड़क, गली, बिजली,पेयजल सहित अन्य समस्याओं का समाधान के लिए प्रयास करते जनता का आशीर्वाद लिया जाएगा।