ग्राम सुरता में बड़े धूमधाम से मनाई गई ईद उल अजहा
ग्राम सुरता में बड़े धूमधाम से मनाई गई ईद उल अजहा, .
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-जिले मे स्थित ग्राम सुरता में ईद उल अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह मे सुबह से ही सैकड़ों की भीड़ लगी रही और मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाते हुए मुबारकबाद दी गई। पेश इमाम हाफिज मोहम्मद सिराज के द्वारा नमाज पढ़ाई गई।एवं समाज के कल्याण एवं अमन-चैन की दुआएं की गई। बज्मे मुस्तफा अंजुमन कमेटी सुरता सदर मोहम्मद लतीफ नायब सदर मोहम्मद मुफीद खजांची मोहम्मद गुलाम सचिव मोहम्मद मोहिउद्दीन आदि विशेष रुप से व्यवस्था में लगे रहे सुचारू ढंग से नमाज अदा की जा सके इसके लिए कमेटी के द्वारा खास इंतजाम की गई। .
इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। नमाज के दौरान पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।