मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की प्रथम बैठक संपन्न।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की प्रथम बैठक संपन्न
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की प्रथम बैठक मुख्यमंत्री निवास में दिनांक 27 जून 2023 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश से 22 मनोनीत सलाहकार के सदस्य एवं 6 विधायकों की टीम की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सर्वप्रथम सभी सदस्यों का परिचय एवं कांग्रेस पार्टी में कार्यों की जानकारी लेने के बाद सलाह के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग की उत्थान के लिए सराह आमंत्रित किये। एवं प्रदेश में संचालित कार्यों की जमीनी स्तर की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पिछड़े वर्ग के बच्चों के अध्ययन एवं सामाजिक भवन पर जोर दिया गया। आने वाले समय मे अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को जनता की मांग के अनुरूप प्रत्येक जिलों में छात्रावास एवं पीएससी कोचिंग सेंटर की स्थापना के बारे में सदस्यों की ओर से मांग की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अधिकार, क्षेत्र एवं वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई।
बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू संसदीय सचिव
पारसनाथ राजवाड़े, विधायक रामकुमार यादव, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया जी,तथा सूरजपुर जिले से अधिवक्ता, पार्षद एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गैबीनाथ साहू द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई थी जहां पर परिषद के सदस्य एवं विधायक ,मंत्रीगण उपस्थित थे।