December 23, 2024

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ को किया जा रहा है मजबूत

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ को किया जा रहा है मजबूत

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- भटगाव मंडल मे झारखंड प्रदेश से आए विस्तारक नरेन्द्र बारीक मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भटगाव मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्र के प्रभारी बूथ अध्यक्ष, सचिव, मंडल पदाधिकारी का बैठक आज सामुदायिक भवन में परिचयात्मक बैठक लिया गया। 7 जुलाई तक बूथ की समीक्षा व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाना है जो आज प्रवास प्रभारी भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे के नेतृत्व में शक्ति केंद्र शहर भटगाव के पोलीग बूथ 170, 176 मे बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बूथ की समीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है बूथ के समिति पेज प्रमुख पना प्रमुखो से भी बातचीत कर संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

परिचयात्मक बैठक में उपस्थित प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाडे, विस्तारक नरेन्द्र बारीक, मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे, मंडल प्रभारी सुनील गुप्ता, सह प्रभारी रामधन राजवाडे ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, भटगाव मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, आशीष बाजपेयी, वीरेन्द्र गुप्ता, हिरालाल राजवाडे, जगरेलाल यादव, देवेन्द्र गुप्ता, हिरा सिंह, अनिता, पुनम तिवारी, ओमकार सिंह, रंजीत, विकास, जितेन्द्र शर्मा, करन सोनवानी, सुखलाल, बाबूलाल, शिवनाथ पैकरा उपाध्यक्ष,विजय राजवाडे, दीपेन्द्र गुप्ता, शिवरतन, विक्की मिज, देवशरन, खुलेशवर राजवाडे, शैलेन्द्र राजवाडे, अजोधया राजवाडे, मुखदेव, जमधर, करमु पैकरा, अमरनाथ पैकरा, रमेश चेरवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *