ग्राम लॉची स्थित जलाशय के खराब पड़े गेट का मरम्मत किया गया। ग्रामीणों ने जताई खुशी।
ग्राम लॉची स्थित जलाशय के खराब पड़े गेट का मरम्मत किया गया। ग्रामीणों ने जताई खुशी।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
.सूरजपुर-जल संसाधन विभाग सूरजपुर के अंतर्गत आने वाले जलाशयों एवं गेट मरम्मत के लिए विभाग के द्वारा कार्य की जा रही है। .कार्यपालन अभियंता सी बी ध्रुव के मार्गदर्शन एवं निर्देश में जलाशयों के खराब गेट को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।कई जलाशयों के गेट सुधार दिए गए है। इसी क्रम में ग्राम लाची स्थित जलाशय के गेट का विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मरम्मत किया गया।
ग्राम लांची के युवा नेता मोनू प्रताप सिंह के प्रयासों एवं अन्य ग्रामीण युवाओं के सहयोग से मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया ग्रामीणों ने गेट के मरम्मत हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
गेट क्षतिग्रस्त होने से बह जाता था पानी
जल संसाधन विभाग सूरजपुर के अंतर्गत कई जलाशयों में गेट के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी अनावश्यक रूप से बह जाते थे जिससे जलाशय में सूखे की स्थिति आ रही थी परंतु अब गेट बन जाने से पानी जलाशयों में भरा रहेगा। और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। .मरम्मत के कार्य में मोनू प्रताप सिंह, रूपनारायण शुक्ला, दौलत, त्रिपाठी, मुन्ना, रामधनी, नेताम, आदि का विशेष सहयोग रहा।