December 23, 2024

ग्राम कसावहीं में विधायक रंजना साहू ने किया गांव की बहुप्रतीक्षित मांग गांव का प्रथम सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण, साथ ही शेड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन…

रंजना साहू ने कहा- गांव के विकास से लिए सभी लोग एक साथ मिलकर करें काम

विधायक के प्रयास एवं उनकी कार्यकुशलता से लगातार क्षेत्र में हो रहा है विकास कार्य : अवनेंद्र साहू

(डाकेश्वर साहू)धमतरी – ग्राम कसावही में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में बुधवार को विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक सहित आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट करते हुए ग्राम वासियों ने स्वागत सम्मान किए अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि गांव के विकास से लिए सभी लोग एक साथ मिलकर काम करें तो निश्चित ही कामयाबी मिलेगी, विकास तभी संभव होगा जब इसे एक साथ मिलकर गढ़ा जाएगा। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि क्षेत्रीय दौरे पर जब मैंने पहली बार ग्राम कसावही में रामायण कार्यक्रम में आगमन हुआ तो सभी ग्रामवासियों की एक ही बहुप्रतीक्षित मांग थी समुदायिक भवन की। क्योंकि इस गांव में एक भी सामुदायिक भवन निर्माण नहीं हुआ था ग्रामवासियों की मांग को मैंने आशीर्वाद मान कर तत्काल निधि से स्वीकृत कराते हुए समस्त ग्रामवासियों के लिए उपयोगी एवं जनहित के निर्माण किया गया, जिसका आज लोकार्पण हुआ। सभी ग्राम वासियों को बधाई। जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि विधायक के प्रयास एवं उनकी कार्यकुशलता से लगातार क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है, नित प्रतिदिन विधायक के द्वारा क्षेत्र में भूमि पूजन एवं लोकार्पण के साथ-साथ क्षेत्र में बगैर किसी भेदभाव के विकास करा रही है, एवं जनता की समस्याओं और सुविधाओं का ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। मैं सभी निर्माण कार्य के लिए समस्त ग्रामीणों की तरफ से विधायक जी का आभार प्रकट करता हूं। गंगरेल मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि जनप्रतिनिधि वही होता है जो जनता के मध्य जाकर उनके जनहित कार्यों एवं मांगों को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य करें विधायक रंजना साहू वही जनप्रतिनिधि है जो जनता के मध्य जाकर। एक सच्चे जनप्रतिनिधि का फर्ज निभा रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लोकार्पण एवं शेड निर्माण कार्य के भूमिपूजन की बधाई समस्त ग्राम वासियों को दिए, आए हुए समस्त अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत कसावही सरपंच नोमिन साहू ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनीता यादव, बोरीदखुर्द सरपंच दुष्यंत सिन्हा, भाजपा कार्यकर्ता कीर्तन साहू, रतन कोमर्रा, धरम यादव, डीगन लाल मेश्राम, रूपराम मंडावी, छबीलाल, कोमल साहू, फागू राम साहू, चेतन लाल साहू शिक्षक, कुबेर साहू शिक्षक, गौतम मंडावी उपसरपंच, देवनारायण सिन्हा, हिंछाराम कोर्राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *